
मुगलों का बाप छत्रपति शिवाजी महाराज’ लिखे बैनर से विवाद हिंदूवादी संगठन धरने पर बैठे 
रुद्रपुर देवरिया/उपनगर में पोस्टर वार का युद्ध शुरू, पुराना चौक चौराहे में लगे विवादित पोस्टर से भड़का माहौल, एक वर्ग ने अपने त्यौहार पर पोस्टर लगाया तो विरोध में किसी ने सोमवार की रात ‘मुगलों का बाप छत्रपति शिवाजी महाराज’ लिखे बैनर टांग दिया । जिससे कुछ लोग नाराज हो गए
देखते ही देखते बवाल बढ़ा और मंगलवार सुबह हिंदूवादी संगठनों के लोग सड़क पर धरने पर बैठ गए।
विरोध तेज होते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा सैकड़ों लोग शासन और प्रशासन के खिलाफ नारेबाज़ी करते हुए धरने पर डटे रहे।माहौल तनावपूर्ण होने पर इलाके में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई, प्रशासन का कहना है कि किसी भी कीमत पर शांति व्यवस्था बिगड़ने नहीं दी जाएगी, वहीं धरने पर बैठे लोग कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे, फिलहाल हालात काबू में करने की कोशिश की गई है ।हिंदूवादी संगठन ने कहा कि हर पंडालों में यही बैनर लगाए जायेंगे।
इस अवसर पर चेयरमैन प्रति.छठ्ठठेलाल निगम, दिलीप जायसवाल,एड. सुधांशु मौली ओझा, ई. सुशील चंद्र गुप्त,निखिल गुप्ता आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।









