‘‘खलीलाबाद टाइम्स’ इससे नाम से जाना जाता था जिसकी शुरुआत वर्ष 1969 में किया गया था।संस्थान की कमान अनुभवी पत्रकार विवेकानंद के हाथ मे हैं जिन्होंने वर्ष 2015 में पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखते हुए न्यूज़ 24*7 लाइव टीवी चैनल से लगातार 5 वर्षों से तक काम कर चुके है।
हिंदी पत्रकारिता क्षेत्र में अपार अनुभव रखने वाले वरिष्ठ पत्रकार विवेकानंद मूलतः उत्तरप्रदेश के संतकबीरनगर(SANT KABIR NAGAR) जिले के रहने वाले है। जिन्होंने वर्ष 1969 में हिन्दी खलीलाबाद टाइम्स की शुरुआत विवेकानंद के पिता जी श्री कौशल किशोर ने की की थी जो अब खलीलाबाद टाइम्स के रूप में दर्शकों और पाठकों की पहली पसंद बन चुका है।
बेहद कम समय मे ही सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर बेजोड़ उपस्थिति दर्ज कराने के बाद संस्थान अब डिजिटल पोर्टल भी लांचिंग की तरफ अग्रसर है। जल्द ही खलीलाबाद टाइम्स अखबार पाठकों के हाथों में नज़र आएगा। संस्थान के वेबपोर्टल पर लाखों विजिटर तो हैं ही,संस्थान के यूट्यूब चैनल पर भी सब्सक्राइबरों की बड़ी संख्या भी है। नाम के मुताबिक सत्य एवं प्रमाणिक खबरों के ज़रिए महज 03 वर्षों के भीतर ही यह संस्थान पाठकों एवं दर्शकों की पहली पसंद बनकर उभरने में कामयाबी हासिल की है। khalilabad time’s स्वतंत्र और गैर-पक्षपाती पत्रकारिता के मूल सिद्धांतो का पालन करता है। खलीलाबाद टाइम्स घटनाओं/अपराध/ और जन समस्याओं से जुड़ी ख़बरों के साथ राजनैतिक खबरों की कवरेज़ पर विशेष फोकस के लिए जाना जाता है।
धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों की खबरें भी संस्थान के मुख्य एजेंडे में शामिल रहतीं हैं। इसके साथ ही संस्थान खोजी खबरों और सरकारी योजनाओं से जुड़ी खबरों पर भी अपना विशेष फोकस रखता है। संपादकीय साहस (मन की बात)और संपादक का अटूट जुनून, के खलीलाबाद टाइम्स के लिए काम करने और लिखने वाले सभी को बेहतर बेजोड़ पत्रकारिता करने के लिए प्रेरित भी करता है। उत्तरप्रदेश का एक महत्वपूर्ण समाचार संस्थान है, जो हिंदी,उर्दू और अंग्रेजी समेत कुल 13 भाषाओं में भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी सभी नियमों का पालन करते हुए प्रसारित होता है