रिपोर्टर बने

नवरात्रि : भक्ति से डांडिया तक, बदलते स्वरूप पर उठते सवाल

अजय गुप्ता

नवरात्रि सदियों से शक्ति की उपासना का पर्व रहा है। घर-घर में कलश स्थापना, दुर्गा पूजा और भजन-कीर्तन की परंपरा आज भी लाखों परिवार निभाते हैं। कभी मां, बहनें और बेटियां मिलकर जागरण करतीं, गीत गातीं और घर को भक्ति में रंग देती थीं। लेकिन अब तस्वीर तेजी से बदल रही है।

शहरी इलाकों में नवरात्रि का चेहरा डांडिया और गरबा नाइट्स बन गए हैं। बड़े-बड़े मैदानों, क्लबों और होटलों में टिकट और पास के जरिए आयोजन होते हैं। रोशनी, DJ और फिल्मी गानों पर थिरकती भीड़ ही आजकल नवरात्रि की पहचान बनती जा रही है।

आख़िर क्यों बदली तस्वीर?

विशेषज्ञ मानते हैं कि यह बदलाव बाजारवाद और नई पीढ़ी की पसंद का नतीजा है। पूजा-पाठ की गंभीरता से दूर होते युवा नवरात्रि को एक मनोरंजन महोत्सव की तरह देखने लगे हैं। डांडिया नाइट्स कंपनियों और आयोजकों के लिए बड़ा कारोबारी मौका भी बन चुके हैं।

क्या डांडिया दुर्गा पंडाल की जगह ले लेगा?

पूरी तरह नहीं। दुर्गा पूजा और पंडाल हमारी आस्था और परंपरा की जड़ है। यह केवल आयोजन नहीं, बल्कि शक्ति की साधना है। मगर खतरा इतना ज़रूर है कि अगर संतुलन नहीं साधा गया तो आने वाली पीढ़ियां नवरात्रि को केवल “डांडिया फेस्टिवल” मान लेंगी।


त्योहार की आत्मा भक्ति है और सजावट उसका रंग। डांडिया-गरबा संस्कृति का हिस्सा बने रहें, लेकिन घर-घर की पूजा और पंडालों की भव्यता ही नवरात्रि की असली पहचान रहनी चाहिए।

  • Ajay Gupta

    Bureau chief

    Related Posts

    घर स्वस्थ होकर लौटे धर्मेंद्र, 90वें जन्मदिन की तैयारी में जुटीं हेमा और बेटियां, परिवार ऐसे करेगा सेलिब्रेट

    बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र, जिन्हें हिंदी सिनेमा में ‘हीमैन’ के नाम से जाना जाता है, हाल ही में अपनी सेहत को लेकर सुर्खियों में रहे. पिछले कुछ दिनों से…

    तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 की हुई शुरुआत, युवाओं में बढ़ी जागरूकता

    गौतमबुद्ध नगर।स्वास्थ्य जागरूकता को नई दिशा देने के उद्देश्य से स्मार्ट एनजीओ के सहयोग से “सेहत सही लाभ कई” पहल के अंतर्गत जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ द्वारा समर्थित और सलाम…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com