देवरिया/गौरीबाजार।गौरीबाजार क्षेत्रवासियों के लिए खुशखबरी है। लंबे समय से खराब हालत में पड़ी दो प्रमुख सड़कों के नवनिर्माण का रास्ता साफ हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आशीर्वाद से 27 करोड़ रुपये की लागत से इन दोनों सड़कों के निर्माण का आदेश जारी कर दिया गया है। शासन की ओर से इसके लिए धन भी उपलब्ध करा दिया गया है।
किन-किन सड़कों का होगा निर्माण?
हाटा–गौरीबाजार मार्ग से देवतहां कुटी तक
हाटा–गौरीबाजार से करमहा मार्ग तक
क्षेत्रवासियों को मिलेगी बड़ी राहत
स्थानीय लोगों का कहना है कि इन मार्गों की स्थिति काफी समय से दयनीय थी। गड्ढों और खराब सड़कों के कारण लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। अब इनका निर्माण होने से जहां परिवहन व्यवस्था बेहतर होगी, वहीं व्यापारिक गतिविधियों को भी रफ्तार मिलेगी।
विकास की ओर एक और कदम
इस सौगात को लेकर क्षेत्र में खुशी का माहौल है। लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताते हुए कहा कि इस निर्माण से गौरीबाजार क्षेत्र का संपर्क और मजबूत होगा तथा गांव से कस्बे तक का सफर सुगम हो जाएगा।








