खराब शीरा से बन रही थी ट्रॉफी और बर्फी, 6 कुंतल मिठाई नष्ट
गोरखपुर। त्योहार से पहले मिलावटखोरों पर फूड विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। सहायक खाद्य आयुक्त डॉ. सुधीर कुमार सिंह की अगुवाई में टीम ने निजामपुर गुड़ियान टोला स्थित एक मिठाई फैक्ट्री पर छापेमारी की। यहां खराब शीरा, बची हुई मिठाई और पाउडर मिलाकर ट्रॉफी व बर्फी तैयार की जा रही थी।
छापेमारी के दौरान फैक्ट्री में भारी गंदगी पाई गई और शीरे में कीड़े भी मिले। मौके पर 6 कुंतल से अधिक मिठाई नष्ट की गई, जबकि नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। डॉ. सिंह ने बताया कि फैक्ट्री का लाइसेंस निलंबित किया जा सकता है और बड़ी दुकानों से निकलने वाले शीरे के भंडारण पर भी रोक लगाई जाएगी।
सूत्रों के अनुसार, यह मिलावटखोर ₹200 प्रति टीन के हिसाब से शीरा खरीदते थे और ग्रामीण क्षेत्रों में सस्ती मिठाई की सप्लाई करते थे। विभाग ने साफ किया कि अब स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।








