देवरिया।बरियारपुर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए गैंगेस्टर एक्ट के तहत वांछित आरोपी अजीत यादव को गिरफ्तार किया है। पुलिस को यह सफलता मुखबिर की सटीक सूचना पर मिली।
जानकारी के मुताबिक, थाना सलेमपुर पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 178/2025, धारा 2(B)(XVII) व 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 के तहत दर्ज प्रकरण में आरोपी अजीत यादव पुत्र शंभू यादव, निवासी विश्वनिया थाना दरौली, जनपद सिवान (बिहार), वांछित चल रहा था।
रविवार को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बेलवनिया चौराहे के पास घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि अजीत यादव आपराधिक गैंग से जुड़ा हुआ है और उस पर कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस ने आरोपी को थाने लाकर पूछताछ शुरू कर दी है और नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।








