देवरिया।थाना कोतवाली पुलिस ने चोरी की गई एक ई-रिक्शा बरामद करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में अनिल कुमार पुत्र ब्रिजा प्रसाद निवासी खरजरवा थाना कोतवाली, गुड्ड पुत्र विक्रम गोस्वामी निवासी कोईलादवा थाना माणीपुर फुलवरिया जनपद गोपालगंज (बिहार) और शाकिर पुत्र फौउदार अंसारी निवासी खरजरवा थाना कोतवाली, हालमुकाम गड़ेर थाना भलुअनी जनपद देवरिया शामिल हैं।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 10 नवम्बर 2025 को भीखमपुर रोड से तीनों को पकड़ा और उनके कब्जे से चोरी की गई ई-रिक्शा (वाहन संख्या UP 52 BT 2119) बरामद की।
गौरतलब है कि 9 नवम्बर 2025 को वादी दिनकर सिंह पुत्र स्व. सत्य नारायण सिंह निवासी भटवलिया ने थाना कोतवाली में तहरीर दी थी कि 7 नवम्बर की रात उनके घर के सामने खड़ी ई-रिक्शा अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई।पुलिस ने इस मामले में मु.अ.सं. 1029/2025 धारा 303(2) बीएनएस व बढ़ोत्तरी धारा 317(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की थी।गिरफ्तारी के बाद तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।








