भुवनेश्वर।निम्पाड़ा स्वायत्त महाविद्यालय के व्यावसायिक पाठ्यक्रम विभाग की ओर से “करियर के विविध अवसर” विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट, मेरठ एनसीआर के सलाहकार एयर कमोडोर (सेवानिवृत्त) अरबिंद मोहंती, वीएसएम को मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया। उनका स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया।
संगोष्ठी में महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्य और दो सौ से अधिक स्नातक व स्नातकोत्तर छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
छात्रों को संबोधित करते हुए एयर कमोडोर मोहंती ने कहा कि करियर का चयन आसान नहीं होता, यह सोच-समझ और समय पर उपलब्ध विकल्पों पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि अधिकांश छात्र और अभिभावक पारंपरिक करियर विकल्पों तक ही सीमित रहते हैं, जबकि आज के समय में स्नातक और स्नातकोत्तर के बाद अनेक नए अवसर मौजूद हैं। करियर चयन हमेशा व्यक्ति की रुचि, कौशल और शौक को ध्यान में रखकर करना चाहिए।
इस अवसर पर ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट के प्रशिक्षण एवं अनुसंधान उत्कृष्टता केंद्र के निदेशक (प्रशिक्षण एवं नवाचार) एस.पी. वर्मा द्वारा लिखित “करियर विकल्प” नामक पुस्तिका सभी छात्रों को निःशुल्क वितरित की गई।









