देवरिया।शहर के चटनी गढ़ही इलाके में बुधवार की शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बाइक सवार एक बदमाश ने मोबाइल दुकानदार को गोली मार दी। गोली लगने से दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, राहुल चौरसिया (30 वर्ष) पुत्र विजय चौरसिया, निवासी देवरिया खास, चटनी गढ़ही के समीप मोबाइल की दुकान चलाते हैं। बुधवार की शाम एक युवक बाइक से उनकी दुकान पर आया और मोबाइल की मरम्मत कराई।
जैसे ही राहुल ने मरम्मत का पैसा मांगा, युवक ने अचानक तमंचा निकालकर गोली चला दी, जो राहुल के पेट में लगी बताई जा रही है।गोली लगते ही दुकान पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल को जिला अस्पताल देवरिया पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
पुलिस ने मौके से कारतूस का खोखा बरामद किया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हमलावर की पहचान की जा रही है और उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।इस वारदात के बाद शहर में सनसनी फैल गई है और लोगों में भय का माहौल है।








