
गोंडा । विशुनपुर शुक्लन पुरवा निवासी दिनेश शुक्ला (38) की दिल्ली में करंट की चपेट में आने से बुधवार को मौत हो गई। वह रोजी-रोटी के चक्कर में दिल्ली के आजादपुर में रहकर पल्लेदारी का काम करते थे। मां प्रेमा देवी के मुताबिक बुधवार सुबह दिनेश स्नान करने के लिए बिजली का पंप चलाने गए थे। तार कटा होने के कारण वह करंट की चपेट में आ गए। इससे पहले सुबह करीब पांच बजे दिनेश ने गांव में रह रही पत्नी मन्नू देवी से फोन पर काफी देर तक बात की थी। पांच घंटे बाद करीब दस बजे मौत की खबर आई तो परिवार में कोहराम मच गया। पांच भाइयों में दिनेश सबसे बड़े थे। पिता रामयज्ञ शुक्ला की पहले ही मौत हो चुकी है। दिनेश की दो संतानें, बेटी उजाला (17) व बेटा सूरज (14) हैं।