इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने जारी की सूची
लखनऊ/इलाहाबाद।उत्तर प्रदेश में न्यायिक क्षेत्र से जुड़ी एक बड़ी ख़बर सामने आई है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने अपनी अनुशंसा पर कुल 90 अधिवक्ताओं को सीनियर एडवोकेट (Senior Advocate) के रूप में नामित किया है। यह निर्णय अदालत की पूर्ण पीठ (Full Court) की बैठक में लिया गया, जिसमें अधिवक्ताओं की योग्यता, अनुभव, आचरण और न्यायिक सेवाओं का मूल्यांकन किया गया।सीनियर एडवोकेट का दर्जा न्यायिक क्षेत्र में अत्यंत सम्मानजनक माना जाता है। यह उपाधि केवल उन अधिवक्ताओं को दी जाती है, जिन्होंने लंबी अवधि तक उत्कृष्ट वकालत की हो और जिनकी निष्ठा, विधिक विशेषज्ञता तथा न्यायालय में कार्यशैली अनुकरणीय रही हो।
इस सूची में शामिल अधिवक्ताओं में इलाहाबाद और लखनऊ, दोनों बेंचों के प्रतिष्ठित वकील हैं। प्रमुख नामों में —
एस. सी. माहेश्वरी, राकेश द्विवेदी, अशोक खरे, सतीश त्रिवेदी, ध्रुव अग्रवाल, वी. पी. श्रीवास्तव, चंद्रबहादुर यादव, जयनेंद्र नगर, अरविंद वर्मा, मनोज प्रसाद, राधाकांत ओझा, अनुराग खन्ना, अजीत कुमार सिंह, अमित सक्सेना, महेशचंद्र त्रिपाठी, पंकज मित्तल, रवि शंकर प्रसाद आदि शामिल हैं।यह निर्णय न केवल राज्य के अधिवक्ताओं के लिए गौरव का विषय है, बल्कि न्यायपालिका में पारदर्शिता और योग्यता आधारित चयन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी माना जा रहा है।
आधिकारिक सूची उच्च न्यायालय की वेबसाइट पर 10 मार्च 2025 को प्रकाशित की गई है
allahabadhighcourt.in/event/event_21519_11-03-2025.pdf
allahabadhighcourt.in/event/event_21519_11-03-2025.pdf








