गुवाहाटी।असम के मशहूर गायक जुबिन गर्ग की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। सिंगापुर में हुई उनकी संदिग्ध मौत को लेकर CID की जांच में अब कई अहम तथ्य सामने आए हैं। जांच एजेंसी ने प्राथमिक रिपोर्ट में इस घटना को सामान्य हादसा नहीं, बल्कि सुनियोजित साजिश की आशंका बताई है।मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि CID को कुछ ऐसे सबूत मिले हैं जो मामले को जहर देने और आर्थिक विवाद से जुड़ी साजिश की ओर इशारा करते हैं। उन्होंने कहा कि जांच अब अंतिम चरण में है और सरकार किसी भी दोषी को बख्शेगी नहीं।
बताया जा रहा है कि जुबिन गर्ग सिंगापुर में एक संगीत कार्यक्रम में शामिल होने गए थे, जहां आयोजन के बाद पार्टी के दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। अगली सुबह उन्हें होटल के कमरे में मृत पाया गया। शुरुआती जांच में मौत का कारण डूबना बताया गया था, लेकिन फॉरेंसिक रिपोर्ट में कुछ रासायनिक तत्व मिलने के बाद CID ने हत्या का मामला दर्ज किया।
इस पूरे प्रकरण में आयोजकों, मैनेजरों और होटल कर्मियों से पूछताछ चल रही है। CID को शक है कि जुबिन को पेशेवर जलन और पैसों के विवाद के चलते जहर दिया गया।इस सनसनीखेज खुलासे के बाद असम समेत पूरे देश में शोक और आक्रोश का माहौल है। सोशल मीडिया पर #JusticeForZubeenGarg ट्रेंड कर रहा है और प्रशंसक सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।









