देवरिया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देवरिया के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश राम मिलन सिंह के निर्देश पर गुरुवार को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी की देखरेख में परिवार न्यायालय में प्री-ट्रायल बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय बद्री विशाल पाण्डेय ने की। उन्होंने आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत (13 दिसंबर 2025) की सफलता के लिए पारिवारिक वादों के अधिकतम निस्तारण पर बल दिया।
उन्होंने कहा कि परिवार न्यायालयों में लंबित मामलों को चिन्हित कर प्रार्थना पत्र के माध्यम से संबंधित न्यायालय में प्रस्तुत किया जाए, ताकि राष्ट्रीय लोक अदालत में इनका निस्तारण किया जा सके और पक्षकारों को शीघ्र न्याय का लाभ मिले।सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि पारिवारिक वादों का निस्तारण आपसी सुलह और समझौते के आधार पर किया जाएगा।

बैठक में अपर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय ब्रजेश मणि त्रिपाठी सहित अन्य न्यायिक अधिकारी उपस्थित रहे।








