रुद्रपुर, देवरिया। एकौना थाना क्षेत्र के ग्राम निबा निवासी मुकेश पांडे (32 वर्ष) पुत्र ओमप्रकाश पांडे की सड़क दुर्घटना में इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मुकेश अपने दोस्त को विदेश भेजने के लिए कौड़ीराम (गोरखपुर) तक छोड़ने गया था।
शनिवार शाम करीब 4 बजे लौटते समय उसकी बाइक के सामने अचानक सांड आ गया, जिससे बाइक सांड से टकरा गई और मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने घटना की सूचना परिजनों को दी। परिजनों ने आनन-फानन में घायल को ग्रेस हॉस्पिटल, गोरखपुर पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान सोमवार सुबह करीब 5 बजे उसकी मौत हो गई।
मृतक अपने पीछे 7 वर्ष के पुत्र और 3 वर्ष की पुत्री सहित पूरा परिवार छोड़ गया है। मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची, इलाके में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।








