वाराणसी। राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के मुख्यालय, पहाड़िया मंडी वाराणसी में सामूहिक गान का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बटालियन के कमांडेंट राजेश्वर बालापुरकर ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ मिलकर राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ का सामूहिक गायन किया। इस आयोजन में लगभग 150 अधिकारी एवं जवान शामिल हुए।

यह कार्यक्रम बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा रचित राष्ट्रगीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था। कमांडेंट राजेश्वर बालापुरकर ने जवानों को संबोधित करते हुए ‘वंदे मातरम्’ गीत के महत्व और उसकी ऐतिहासिक एवं राष्ट्रीय भावना पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी को इस गीत के उद्देश्य और देशभक्ति के भाव को आत्मसात करने का आह्वान किया।इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी राजेश कुमार सिंह, आलोक कुमार सहित वाहिनी के अधिकारी और जवान उपस्थित रहे। सामूहिक गान के साथ पूरा वातावरण राष्ट्रभक्ति के स्वर से गुंजायमान हो उठा।









