सीवान, 12 नवंबर 2025:जीरादेई थाना क्षेत्र के ठेपहा पूर्वांचल टोला गांव में मंगलवार सुबह एक पिता ने अपनी 13 वर्षीय बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी अखिलेश कुमार ने वारदात के बाद खुद को खत्म करने की चार कोशिशें कीं — कट्टे से फायर, फंदा लगाना, नस काटना और अंत में ट्रेन के आगे कूदना — लेकिन हर बार असफल रहा। लोको पायलट की सूझबूझ से उसकी जान बच गई।मृतका राधिका कुमारी दिल्ली में अपनी बुआ के घर रहकर पढ़ाई कर रही थी। पिता अखिलेश सोमवार को उसे दिल्ली से सीवान लाया था। मंगलवार सुबह घर पहुंचने के बाद उसने बेटी के सिर में गोली मार दी।
पुलिस के अनुसार, अखिलेश पत्नी से पांच साल से अलग रह रहा था और मानसिक तनाव में था। उसका कहना है कि “मेरे मरने के बाद बेटी का क्या होगा” — इसी सोच में उसने यह कदम उठाया।
पुलिस ने देशी कट्टा, कारतूस और चाकू बरामद कर आरोपी को हिरासत में लिया है। वह गंभीर रूप से घायल अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती है।गांव में इस घटना के बाद सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों के मुताबिक, अखिलेश कुछ दिनों से तनाव में था, पर किसी ने नहीं सोचा था कि वह इतना भयावह कदम उठा लेगा।









