देवरिया। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद देवरिया में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक जश्न मनाया। शहर के सुभाष चौक पर कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और डीजे की धुन पर नाचकर खुशी जाहिर की।
इस मौके पर सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने विपक्ष पर करारा प्रहार किया। उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि “बिहार चुनाव में हार के बाद यूपी में जंगल राज के ब्रांड एम्बेसडर सदमे में हैं। बिहार में जो खेल SIR ने किया है, वह अब बंगाल, तमिलनाडु, यूपी और बाकी राज्यों में नहीं हो पाएगा, क्योंकि इस चुनावी साज़िश का भंडाफोड़ हो चुका है।”

जश्न कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता शक्तिन पाण्डेय, आनंद राय, शिव कुमार मणि और अजय शाही सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे








