अवैध तमंचा, कारतूस और बलेनो कार बरामद
देवरिया।चटनी गढ़ही में कुछ दिन पूर्व मोबाइल दुकानदार राहुल चौरसिया पर हुई फायरिंग की घटना का कोतवाली पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मामले में शामिल पाँच शातिर अभियुक्त—आशीष पाण्डेय, सजाद अंसारी, बृजेश गोस्वामी, अर्पित तिवारी और कार्तिक पाण्डेय उर्फ अथर्व पाण्डेय—को गिरफ्तार किया है।पुलिस अधीक्षक देवरिया के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के दौरान, मुखबिर से मिली सूचना पर बेलडाड़ रोड स्थित परसिया अहीर चौराहे के पास की गई कार्रवाई में अभियुक्तों को दबोचा गया। तलाशी में आरोपी बृजेश गोस्वामी के पास से एक अवैध 315 बोर देशी तमंचा, एक जिंदा कारतूस तथा एक सुजुकी बलेनो कार बरामद की गई।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि 12 नवंबर की शाम, चटनी गढ़ही स्थित मोबाइल दुकान पर पैसे के विवाद को लेकर उन्होंने राहुल चौरसिया पर फायरिंग की थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वारदात के बाद से पुलिस लगातार जांच कर रही थी, जिसके दौरान सीसीटीवी फुटेज व स्थानीय सूचनाओं के आधार पर आरोपियों की पहचान पक्की हुई।पुलिस ने इस घटना में फायरिंग तथा अवैध हथियार रखने के संबंध में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार सभी अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास है और उनके खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज रहे हैं। मामले की गहन जांच जारी है और आरोपियों पर विधिक कार्रवाई की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है।








