
संतोष शाह
रुद्रपुर । जिला एड्स नियंत्रण सोसायटी की ओर से एचआईवी और एड्स के बारे में सघन जागरूकता शिविर अभियान का शुभारंभ ग्राम प्रधान पवन कुमार यादव ने फीता काट कर शुभारंभ किया गया ।एकला मिश्रॉलिया के मुसहर बस्ती के पंचायत भवन पर एचआईवी के कारण, लक्षण और बचाव के बारे में बताया गया।टीआई वात्सल्य डा०नीतीश राय ने कहा कि महिलाओं को अधिक जागरूक होने की आवश्यकता है, ताकि एचआईवी को लेकर समाज में फैले भ्रम को दूर किया जा सके। उन्होंने कहा कि ह्यूमन इम्यूनोडेफिशिएंसी वायरस (एचआईवी) शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को कमजोर करता है।
यह असुरक्षित यौन संबंधों, संक्रमित सुई या सिरिंज साझा करने, संक्रमित रक्त ट्रांसफ्यूजन या गर्भावस्था, प्रसव और स्तनपान के दौरान मां से बच्चे में फैलता है। उन्होंने इलाज के बारे में भी बताया। सुपरवाइजर उपेंद्र तिवारी ने कहा कि समय पर उचित जांच और उपचार से एचआईवी को नियंत्रित किया जा सकता है। संक्रमित लोग भी सामान्य जीवन जी सकते हैं। शिविर में एलटी सुरेंद्र और काउंसलर अनिता पांडेय ने 127 लोगो का रजिस्ट्रेशन किया गया जिनसे 91 लोगो की एचआईवी , सिफलिस टेस्ट की जाच की गयी सभी लोग नेगेटिव पाये गये । इस दौरान डा० सुशील कुमार मल, डा० एस एन मणि, डा० किरन वर्मा, बीएचडब्लू विकास कुमार ,ऑप्टोमेट्रिस्ट ओम प्रकाश सिंह, टीआई सत्य प्रकाश मिश्रा,रश्मि श्रीवास्तव,एएनएम राधिका गुप्ता,किरन कुशवाहा, सुमन देवी, गुड़िया और सुमन आदि लोग मौजूद रहे ।









