सांसद रमाशंकर राजभर ने जिला प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की माँग की
सलेमपुर। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में बीती रात अज्ञात ड्रोनों की उड़ान ने ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल पैदा कर दिया। गौरीबाजार, रुद्रपुर और एकौना थाना क्षेत्रों के लगभग दो दर्जन गाँवों के निवासियों ने रात आठ बजे के बाद आकाश में ड्रोन देखे जाने की सूचना दी। कई ग्रामीणों ने उनके फोटो और वीडियो भी साझा किए हैं।समाजवादी पार्टी के सांसद रमाशंकर राजभर ने इस घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि उनके निजी आवास के निकट भी ड्रोन उड़ते हुए देखे गए और फोटो लेने का प्रयास किया गया। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियाँ महिलाओं और बच्चों में भय का कारण बन रही हैं। सांसद ने जिला प्रशासन से त्वरित जाँच और दोषियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की माँग की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि समय रहते इस पर नियंत्रण नहीं किया गया तो यह घटनाएँ अफवाहों और सामाजिक अशांति को जन्म दे सकती हैं। उन्होंने इसे पूर्व में फैली “मुंहनोचवा” जैसी अफवाहों से जोड़ते हुए कहा कि प्रशासन को सजग और सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।








