30 सितंबर से 8 अक्टूबर तक रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन
देवरिया।
आगामी दुर्गापूजा एवं दशहरा पर्व को देखते हुए शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है। इस दौरान भारी वाहनों का शहर में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 30 सितंबर 2025 की सुबह 8 बजे से 8 अक्टूबर की सुबह 3 बजे तक डायवर्जन लागू रहेगा। वहीं, अष्टमी, नवमी और दशमी के दिन 24 घंटे तक किसी भी प्रकार के भारी वाहन शहर में नहीं घुस पाएंगे।

यातायात डायवर्जन योजना के तहत सलेमपुर, बरियारपुर, गोरखपुर, कसया सहित अन्य मार्गों से आने वाले ट्रक, ट्रैक्टर-ट्रॉली, डंपर, बसें व अन्य भारी वाहन निर्धारित बाईपास मार्गों से अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे।
इसके लिए सोहगौरा चौहारा, रूद्रपुर मोड़, अमेठी तिराहा, पूर्वांचल तिराहा, पाण्डेय चकमांड़, भलुअनी तिराहा, बालाजी मंदिर व पिपरपाती चौहारा को मुख्य डायवर्जन प्वाइंट बनाया गया है।
प्रशासन का कहना है कि त्योहार के अवसर पर बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ती है, ऐसे में यह कदम सुरक्षा और सुगम यातायात को देखते हुए उठाया गया है।








