गोवध कांड का वांछित अपराधी पुलिस मुठभेड़ में ढेर होने से बचा, पैर में गोली लगी! तमंचा और बाइक बरामद
देवरिया/लार। चुनावी माहौल के बीच देवरिया में शुक्रवार की रात पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ हो गई। थाना लार पुलिस वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी और संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी सूचना मिली कि गोवध अधिनियम के मुकदमे में वांछित अपराधी इलाके में घूम रहा है।

पुलिस ने खरवनिया बंधा के पास घेराबंदी की और मुबारक पुत्र शदिक निवासी हरिहास, थाना हुसैनगंज, सिवान (बिहार) को रोकने का प्रयास किया। तभी मुबारक मोटरसाइकिल घुमा कर भागने लगा, लेकिन फिसलकर गिर गया। उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। मौके से पुलिस ने 315 बोर का देशी तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की है। घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।








