देवरिया।बरियारपुर पुलिस ने गोतस्करी से संबंधित एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, थाना सलेमपुर पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 261/2025, धारा 3/5ए/8 गोबध निवारण अधिनियम एवं धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत वांछित अभियुक्त नितीश यादव पुत्र आल्हा यादव, निवासी बंगरा बाजार थाना खामपार, को रविवार को पड़रीमल्ल तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस को इस संबंध में मुखबिर से सूचना मिली थी कि अभियुक्त इलाके में दिखाई दिया है। सूचना पर तत्परता दिखाते हुए बरियारपुर पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है और नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नितीश यादव गोतस्करी से जुड़े गिरोह का सदस्य बताया जा रहा है, जो लंबे समय से फरार चल रहा था।








