देवरिया।सदर कोतवाली क्षेत्र के सकरापार के समीप रविवार की आधी रात पुलिस और असलहा तस्कर के बीच मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिंग में असलहा तस्कर विवेक सिंह उर्फ पप्पू सिंह, निवासी पतलापुर थाना खुखुंदू, के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने घायल तस्कर को गिरफ्तार कर महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुसार, सदर कोतवाली पुलिस रात्रि गश्त पर थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक असलहा तस्कर बाइक से सकरापार की ओर आने वाला है। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की, लेकिन पुलिस टीम को देखते ही बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उसे पैर में गोली मार दी।
पकड़े गए तस्कर के पास से असलहा बरामद हुआ है। पूछताछ में उसने अपना नाम विवेक सिंह उर्फ पप्पू सिंह बताया। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, पप्पू सिंह पर 15 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह लंबे समय से असलहा तस्करी में सक्रिय है।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधिकारी रात में ही मेडिकल कॉलेज पहुंचे और हालात का जायजा लिया। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर उसके नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटा रही है।








