इसी क्रम में आज विधायक श्री गणेश चन्द्र चौहान ने माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से लखनऊ में भेंट कर “द्वाबा महोत्सव” के सफल आयोजन हेतु वित्तीय सहायता एवं आवश्यक स्वीकृति प्रदान किए जाने का अनुरोध किया।
विधायक श्री चौहान ने बताया कि धनघटा क्षेत्र सांस्कृतिक, ऐतिहासिक एवं सामाजिक दृष्टि से अत्यंत समृद्ध है। इस महोत्सव के आयोजन से क्षेत्र की लोकसंस्कृति को नई पहचान मिलेगी तथा स्थानीय कलाकारों और प्रतिभाओं को अपनी कला प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त होगा।
उन्होंने मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लोकसंस्कृति एवं परंपराओं के संवर्धन हेतु किए जा रहे प्रयास अत्यंत सराहनी
य हैं।








