थाना कोतवाली पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से दो अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर और दो अदद जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।जानकारी के अनुसार, 12 नवंबर 2025 को थाना कोतवाली पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने परसिया अहीर चौराहे के पास से दो व्यक्तियों को पकड़ा।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अजीत यादव उर्फ पट्टू पुत्र बद्रीनाथ यादव और मोनू सिंह उर्फ देव सिंह पुत्र मिलन सिंह, दोनों निवासी भटवलिया थाना कोतवाली, जनपद देवरिया के रूप में हुई है।पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों के कब्जे से दो देशी तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।इस संबंध में थाना कोतवाली में मु0अ0सं0 1041/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।








