जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की समीक्षा बैठक आयोजित
देवरिया।सीएमओ कार्यालय स्थित धन्वंतरि सभागार में शुक्रवार को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में डीएम ने बिना पंजीकरण चल रहे निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम्स पर सख्त रुख अपनाते हुए निर्देश दिया कि ऐसे सभी संस्थानों की तुरंत जांच की जाए और नियमविरुद्ध पाए जाने पर उन्हें सील करते हुए एफआईआर दर्ज की जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी सीएचसी और पीएचसी पर शत-प्रतिशत ड्यूटी चार्ट प्रदर्शित होना चाहिए। आपातकालीन ड्यूटी में तैनात डॉक्टर और स्टाफ की उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए, अन्यथा संबंधित कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सभी चिकित्सक और कर्मचारी अपनी निर्धारित यूनिफॉर्म में ही ड्यूटी करें।
उन्होंने स्पष्ट किया कि आमजन की स्वास्थ्य सुरक्षा में कोई समझौता स्वीकार्य नहीं है। जो एमओआईसी अपनी जिम्मेदारियों के प्रति उदासीन हैं, उन्हें तुरंत हटाकर सक्षम चिकित्सकों की तैनाती की जाए।
जिलाधिकारी ने गर्भवती महिलाओं और बच्चों की सभी अनुमन्य जांच, नियमित टीकाकरण, प्रसव पूर्व पंजीकरण और सभी डेटा को समय पर संबंधित पोर्टल पर फीड करने के निर्देश भी दिए। मातृ स्वास्थ्य और जननी सुरक्षा योजना से जुड़ी सभी गतिविधियों की प्रगति की भी समीक्षा की गई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार गुप्ता, एसीएमओ डॉ. अजय शाही, डॉ. एस.के. सिन्हा, सीएमएस डॉ. एच.के. मिश्रा, डिप्टी सीएमओ डॉ. अश्वनी पाण्डेय, डॉ. आर.पी. यादव, जिला मलेरिया अधिकारी सी.पी. मिश्रा, डीपीएम पूनम, सीफार और यूनिसेफ़ के प्रतिनिधियों सहित एमओआईसी, बीपीएम और बीसीपीएम उपस्थित रहे।








