यातायात प्रभारी गुलाब सिंह ने बढ़ाया बच्चों का उत्साह
देवरिया।ए.एम. स्मार्ट केयर पब्लिक स्कूल, रामनाथ देवरिया में 14 नवंबर को बाल दिवस पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में यातायात प्रभारी गुलाब सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और पंडित जवाहरलाल नेहरू व मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर की गई।
विद्यालय के प्रधानाचार्य आकाश पति त्रिपाठी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए पंडित नेहरू के जीवन, बाल दिवस के महत्व और बच्चों के भविष्य से जुड़ी उनकी सोच पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि शिक्षा, अनुशासन और नैतिकता ही बच्चों के उज्जवल भविष्य की मजबूत नींव हैं।
मुख्य अतिथि यातायात प्रभारी गुलाब सिंह ने मंच से बच्चों को सड़क सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण नियमों की जानकारी दी। उन्होंने हेलमेट व सीट बेल्ट के उपयोग, सड़क पर सावधानी और यातायात संकेतों के महत्व पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि सुरक्षित बचपन ही सुरक्षित राष्ट्र की आधारशिला है।विद्यालय के डायरेक्टर मनोज मणि ने भी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बच्चे ही विद्यालय और समाज की वास्तविक ऊर्जा हैं। इस अवसर पर डायरेक्टर ने यातायात प्रभारी गुलाब सिंह को अंग-वस्त्र व मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया, जिसके लिए उन्होंने विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के दौरान यातायात प्रभारी ने विद्यार्थियों द्वारा तैयार की गई साइंस प्रदर्शनी का निरीक्षण किया और बच्चों की रचनात्मकता व वैज्ञानिक सोच की सराहना की। साथ ही उन्होंने विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन कर छात्रों की मेहनत को प्रोत्साहित किया।अंत में कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षकों ने किया और विद्यालय परिवार ने सभी अतिथियों व अभिभावकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।








