उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती ऋतू शाही ने शुक्रवार को निरीक्षण भवन, पुलिस लाइन मीटिंग हॉल में महिला जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया।कार्यक्रम के दौरान कुल 18 पीड़ित महिलाओं के प्रकरण प्राप्त हुए, जिनमें घरेलू हिंसा, जमीनी विवाद, धोखाधड़ी, दहेज उत्पीड़न तथा मारपीट से संबंधित मामले शामिल थे। सदस्य ऋतू शाही ने सुनवाई के दौरान 9 प्रकरणों का त्वरित निस्तारण कराया, जबकि शेष मामलों को आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित थाना क्षेत्रों के क्षेत्राधिकारियों को प्रेषित किया गया। जनसुनवाई के दौरान महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों, महिला सुरक्षा प्रावधानों एवं सरकारी सहायता योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। वहां उपस्थित महिलाओं से अपील की कि यदि किसी भी प्रकार की हिंसा या अन्याय की स्थिति उत्पन्न हो, तो वे बिना हिचकिचाए राज्य महिला आयोग से तत्काल संपर्क करें।

कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, दिव्यांगजन अधिकारी, क्षेत्राधिकारी (शहर), श्रम अधिकारी, जिला आपूर्ति अधिकारी, थानाध्यक्ष महिला थाना, समाज कल्याण अधिकारी तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी देवरिया समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त वन स्टॉप सेंटर की प्रबंधक श्रीमती नीतू भारती, मनोवैज्ञानिक श्रीमती मीनू जायसवाल और हब फॉर एम्पावरमेंट के कार्मिक भी शामिल रहे।जनसुनवाई के बाद, आयोग सदस्य श्रीमती ऋतू शाही ने डुमरी रामपुर कारखाना स्थित आंगनबाड़ी केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।








