वाराणसी।प्रधानमंत्री के आह्वान स्वच्छता पखवाड़ा के तहत बुधवार को 95 बटालियन केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल एवं सृजन सामाजिक विकास न्यास के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता अभियान तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संत अतुलानन्द कोइराजपुर परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम की अगुवाई न्यास के अध्यक्ष पर्यावरणविद् अनिल कुमार सिंह ने की। इस दौरान छात्र-छात्राओं एवं सीआरपीएफ जवानों ने बृहद स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली और परिसर में 501 पौधे रोपे गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 95 बटालियन के कमांडेंट राजेश्वर बाला पुरकर ने सभी को स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सक्रिय योगदान के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन न्यास की संस्थापिका डॉ. वंदना सिंह ने किया। इस अवसर पर अनिल कुमार सिंह ने उपस्थित जनसमूह को स्वच्छता, जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में 95 बटालियन की टीम के साथ प्रवीण सिंह, निरीक्षक कृष्णा नंद राय, सब-इंस्पेक्टर संजय कुमार झा, कैमरामैन दिलीप कुमार यादव सहित अन्य अधिकारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।








