पति को बचाने पहुंची पत्नी को भी हमलावरों ने बेरहमी से पीटा, तीन पर केस
संत कबीर नगर थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के मडया गांव में कुछ लोग पुरानी रंजिश को लेकर एक व्यक्ति की पिटाई कर रहे थे। वही घटना की सूचना पाकर मौके पर पति को बचाने पहुंची पत्नी को भी हमलावरों ने बेरहमी से पिटाई कर दी। इसके बाद हमलवार मौके पर लोगों की भीड़ जुटते देख जानमाल की धमकी देते हुए भाग निकले।
पीड़िता के मुताबिक घटना को अंजाम देने के दौरान हमलवार शराब के नशे में धुत थे। फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर रविवार को तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार पांडे के अनुसार मामले में पीड़िता महिला की तहरीर कर अज्ञातआरोपी खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।