रिपोर्टर बने

*विधायक खलीलाबाद व मा0 विधायक मेहदावल द्वारा चौधरी चरण सिंह जी के जन्म दिवस के अवसर पर किसान सम्मान दिवस का दीप प्रज्जवलित कर किया गया शुभारंभ।*

विधायक खलीलाबाद व मा0 विधायक मेंहदावल ने स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन किया अर्पित।*

जनपद के प्रगतिशील किसानों को प्रशस्ति पत्र एवं अंग वस्त्र भेंट कर किया गया सम्मानित।*

भूतपूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी के जन्मदिवस को जनपद में किसान सम्मान दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन विकास भवन के डीपीआरसी हॉल एवं परिसर में किया गया, जिसमें कृषि, उद्यान, पशुपालन सहित अन्य निजी बीज उर्वरक कंपनियों के द्वारा स्टाल लगाकर योजनाओं एवं उत्पादों का प्रचार-प्रसार करते हुए किसानों को जागरूक किया गया।

आयोजन का शुभारंभ माननीय विधायक खलीलाबाद व मा0 विधायक मेंहदावल द्वारा स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलन कर प्रारंभ किया गया। मेले में कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य पालन, सहकारिता, उद्योग, बैंक, एनआरएलएम, महिला एवं बाल विकास इत्यादि विभागों के द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई।

मा0 विधायक खलीलाबाद अंकुर राज तिवारी ने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों के सम्मान के लिए माननीय चौधरी चरण सिंह जी हमेशा लड़ते रहे। उन्होंने बताया कि आजादी के समय खाने हेतु अनाज नहीं था, वह अनाज जो विदेश में जानवर खाते थे, उसे हम लोगों के लिए मंगाया जाता था, चौधरी जी ने इस समस्या की लड़ाई लड़ते हुए इन समस्याओं से अपने देश को मुक्त कराया। आज परिणाम यह है कि हमारा देश विदेशों को राशन दे रहा है। हमारे किसानों को जागरूक होना चाहिए जिससे इस वर्तमान आधुनिकता के साथ अपना मुनाफा कमाते हुए अपना पैदा किया हुआ उत्पाद विदेश में भी भेज सकें और इसे प्राप्त मुनाफे से खुद समृद्ध हो सके। जैसे हमारे शरीर में रीड की हड्डी है वैसे हमारे देश की रीड की हड्डी हमारा किसान है। हमारा किसान सुखी रहेगा पूरा देश सुखी रहेगा ।

मा0 विधायक मेहदावल अनिल तिवारी जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी ने कांग्रेस के अधिवेशन में संपूर्ण स्वराज की मांग के लिए विशेष अभियान चलाया। उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए राजस्व के नियमों में परिवर्तन किया तथा तत्कालीन सरकार में मतभिन्नता होने के कारण लोहिया जी से प्रभावित होकर उन्होंने संघर्ष का रास्ता चुना और देश के प्रधानमंत्री बने। इन्होंने युवाओं किसानों महिलाओं एवं गरीबों के लिए उनके विकास हेतु तमाम प्रयास किया। किसानों का जीवन परिवर्तन हो एवं वह सुखी हो इसलिए हमारे देश में लघु और सीमांत किसान के लिए जिनका रकबा काफी कम है और उन्हें बेहतर और ज्यादा उत्पादन पर जोर देने हेतु सरकार काफी प्रयास कर रही है और हमारे खेतों में रसायन मुक्त अनाज पैदा करने के लिए श्री अन्न कार्यक्रम की शुरुआत माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी का विशेष ध्यान है की किसान ज्यादा से ज्यादा श्रीअन्न का पैदावार करें जिससे उनका स्वास्थ्य और देश का भविष्य बेहतर हो। आज बंद कमरे में हमारा किसान इतना उत्पादन कर रहा है जिससे उसकी आर्थिक स्थिति में सुधार होता जा रहा है। आज हम पूरी तरह से खेती पर आत्मनिर्भर हो चुके हैं, हम गांव के स्तर पर ऐसी व्यवस्थाओं के साथ खेती करें जिससे हम अपने परिवार के भरण पोषण के साथ अपना आर्थिक विकास कर सकें। वर्तमान समय में सरकार आवारा पशुओं को पालन हेतु गौशालाएं स्थापित कर उनका पालन पोषण कर रही है जिससे वह अब समस्या नहीं रह गए हैं। आज ऐसी व्यवस्था बनाई गई है जिससे खेतों में अनाजों को चरने वाले नील गायों को जैविक उपाय करके भगाया जा सके। आज नीलगाय को भगाने हेतु ऐसी दवाई प्रयोग में आ गई है जिसकी गंध से खेतों में नील गायों का आगमन रुक जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसी दवाओं को लार्ज स्केल पर उपलब्ध कराया जाए, जिससे नीलगाय की समस्या स्थाई रूप से समाप्त हो सके। उन्होंने विशेष जोर दिया कि हमें पूरी तरह से खेती पर आत्मनिर्भर होना चाहिए जिससे हम अपने समाज का और अपने परिवार का विकास कर सकें।

उप निदेशक कृषि द्वारा किसानों को को सोलर पंप में ऑनलाइन बुकिंग एवं फार्मा रजिस्ट्री के लिए बुकिंग एवं पंजीकरण करने हेतु बताया गया। जिला उद्यान अधिकारी द्वारा हाईटेक नर्सरी मखाना किला केला गेंदा ग्लेडियोलस पर विभागीय अनुदान के बारे में बताया गया।

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री गोपालक योजना में अनुदान की व्यवस्था के बारे में बताया कि जिसमें दो पशु एवं 10 पशुओं पर अनुदान की व्यवस्था है। भूमि संरक्षण अधिकारी ने मा0 चौधरी चरण सिंह जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। जिला विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में एनआरएलएम समूह की महिलाओं को ड्रोन दीदी का प्रशिक्षण उपलब्ध कराते हुए जनपद में ड्रोन से कृषि रक्षा रसायन एवं उर्वरक के प्रयोग को बढ़ावा दिए जाने की योजना प्रारंभ हो गई है, जिसमें जनपद में वर्तमान समय में दो ड्रोन संचालित हैं।

कार्यक्रम में जिला कृषि अधिकारी द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए किसानों को अपना उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ते हुए आय में वृद्धि किए जाने हेतु आह्वान किया। कार्यक्रम में कृषि विभाग द्वारा धान, गेहूं, सरसों व उड़द में अधिक उत्पादन हेतु कुल आठ किसानों को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार पशुपालन मत्स्य पालन एवं उद्यान विभागों द्वारा कल 6-6 किसानों को सम्मान पत्र वितरण किया गया।

इस अवसर पर डीसी एन0आर0एल0एम0 जीशान रिजवी, उप कृषि निदेशक डा0 राकेश कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी सर्वेश कुमार यादव, उपायुक्त उद्योग राज कुमार शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार सहित सम्बंधित अधिकारी एवं किसान भाई आदि उपस्थित रहे।

 

Related Posts

लक्ष्मण रूपी छोटे भाई “राकेश” ने अपने राम रूपी भाई डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी को फूल माला पहनाकर लंबी उम्र के लिए भगवान से की कामना।* 

*सूर्या ग्रुप के स्तंभ डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी का जन्मदिन बना जनसैलाब का पर्व*   *लक्ष्मण रूपी छोटे भाई “राकेश” ने अपने राम रूपी भाई डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी को…

उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा लूट/मारपीट व चोरी के मामले में कुल 05 अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार

संत कबीर नगर, पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर * संदीप कुमार मीना* के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर * सुशील कुमार सिंह* के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी मेंहदावल * सर्व दवन सिंह*…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com