रिपोर्टर बने

अधिकारियों, कर्मचारियों से किया गया आडिट के नाम पर धन उगाही-राम नरेश तिवारी

 

बस्ती मण्डल

अधिकारियों, कर्मचारियों से किया गया आडिट के नाम पर धन उगाही-राम नरेश तिवारी

बस्ती। राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी फार्मेसिस्ट संघ अध्यक्ष राम नरेश तिवारी और मंत्री रामलाल तिवारी ने जिलाधिकारी, निदेशक आर्युवेद सेवायें, प्रमुख सचिव आयुष के साथ ही अनेक उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर कहा है कि क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी बस्ती एवं संत कबीर नगर डा. जगदीश यादव द्वारा नियम विरूद्ध ढंग से मनमानी की जा रही है। कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार, अनियमितता, मातहत कर्मचारियों को परेशान किये जाने, मानसिक एवं आर्थिक शोषण, गलत ढंग से धनादोहन किये जाने के कारण रोष व्याप्त है। मांग किया कि क्रियाकलापों में सुधार कराया जाय, अन्यथा की स्थिति में संघ आन्दोलन करने को बाध्य होगा।

विभागीय और उच्चाधिकारियों को भेजे पत्र में राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी फार्मेसिस्ट संघ अध्यक्ष राम नरेश तिवारी और मंत्री रामलाल तिवारी ने कहा है कि जनपद में प्रत्येक चिकित्सालय से आडिट के नाम से चिकित्साधिकारी एवं प्रभारी फार्मेसिस्टों से पांच हजार रूपये की मांग की गई। इसकी वसूली चिकित्सालय में कार्यरत फार्मेसिस्ट और कर्मचारियों से उनके पद के अनुसार किया गया। आडिट कार्यालय का होता है, कर्मचारियोें का नहीं। संघ के जिलाध्यक्ष ने जब मनमानी वसूली का विरोध किया तो उनको अवैध तरीके से हेल्थ वेलनेस सेन्टर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय मुसहा से उनकी सम्बद्धता को समाप्त कर दिया गया। उनकी सम्बद्धता कैंसर की बीमारी के कारण उनके पारिवारिक परिस्थितियों पत्नी की बीमारी के कारण हेल्थ वेलनेस सेन्टर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय मुसहा में नियमानुसार किया गया था। जिलाध्यक्ष की सम्बद्धता समाप्त करना विद्वेषपूर्ण कार्यवाही है।

पत्र में कहा गया है कि क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी बस्ती एवं संत कबीर नगर डा. जगदीश यादव द्वारा अनेक कर्मचारियों, अधिकारियों की तैनाती नियम विरूद्ध ढंग से धनादोहन करके किया गया है। डा. जगदीश यादव अपने चिकित्सालय पर कभी नहीं जाते। संघ पदाधिकारियों ने डा. जगदीश पर अनेक गंभीर आरोप लगाते हुये मामले की उच्च स्तरीय जांच और प्रभावी कार्यवाही की मांग किया है।

इस सम्बन्ध में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी बस्ती एवं संत कबीर नगर डा. जगदीश यादव का कहना है कि उन पर लगाये गये आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं। यदि संघ के किसी पदाधिकारी को कोई आपत्ति हो तो वे मिलकर अपनी समस्या रख सकते हैं। उसका समाधान कराया जायेगा।

  • Related Posts

    फिल्मी अंदाज में जान पर खेलकर युवक ने बचाई महिला की जान

    देवरिया।रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के पटनवापुल पर मंगलवार को ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिसने सभी को हैरान कर दिया। यह वाकया किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था।मिली जानकारी…

    वृद्धाश्रम में हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, कंबल व फल वितरण

    देवरिया।मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के सौजन्य से मंगलवार को मेहाड़ा पुरवा स्थित वृद्धाश्रम में बुज़ुर्गों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं कम्बल व फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com