रिपोर्टर बने

बलिया: पति- पत्नी के बीच हुआ विवाद, एक की ट्रेन से कटकर मौत, दूसरे ने फंदे से लटककर खुद को किया मौत के हवाले…

बलिया : जिले में एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हुई, जबकि उसकी पत्नी ने फंदे से लटककर खुद को मौत के हवाले कर दिया. घटना के बाद दोनों के परिवारों में कोहराम मच गया.

बलिया जिले के रेवती-सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन के बीच कुआंपीपर रेलवे क्रॉसिंग के पास पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. उसकी शिनाख्त रितेश यादव (23) पुत्र नरेश यादव निवासी कस्बा रेवती वार्ड 13 के रूप में हुई. पहचान होने के साथ ही एक नया खुलासा हुआ. बृहस्पतिवार को ही देर शाम पचरुखिया मार्ग तिराहा स्थित एक मकान में नीतू सिंह (22) पुत्री राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम लमुही थाना रेवती का शव पंखे से लटकता मिला. छानबीन में पता चला कि मृतक रितेश और नीतू सिंह पति-पत्नी के रूप में उक्त मकान में रह रहे थे.

 

दोनों शवों को कब्जे में लेने के साथ ही पुलिस ने नगर के वार्ड 13 निवासी रितेश की मां मीरा देवी से पूछताछ की. उसने अपने बेटे रितेश तथा रेनू के शवों की पहचान की.

 

 

ये है मामला

 

बताया कि पिछले दुर्गा पूजा में रितेश की शादी कहीं और तय की गई थी, लेकिन रितेश ने नीतू के साथ शादी कर ली।.पहले बलिया में किराये का मकान लेकर रहता था. नीतू को वहां रख कर बाहर कमाने चला गया. इधर, कुछ दिन पहले उन्होंने रेवती में पचरुखिया मार्ग पर एक मकान में किराये का कमरा लिया और रहने लगे.

 

किरायेदारों ने बताई ये बात

 

आसपास के किरायेदारों का कहना है कि दोनों के बीच कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. इसी बीच बृहस्पतिवार की सुबह नीतू के साथ विवाद के बाद रितेश घर से बाहर निकल गया. बाद में पता चला कि रितेश ट्रेन की चपेट में आ गया है. उधर, सुबह से ही नीतू के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. शाम तक दरवाजा नहीं खुलने पर आसपास के किराएदारों ने मकान मालिक को सूचना दी.

 

मकान मालिक ने पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया, जब दरवाजा नहीं खुला तो उसे तोड़कर अंदर गए. देखा कि युवती का शव पंखे से लटक रहा था. पुलिस ने शव को उतरवा कर कब्जे में लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय को भेज दिया. शुक्रवार को दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम हुआ. घटना के बाद से ही दोनों के परिजनों में कोहराम मचा है.

  • Related Posts

    फिल्मी अंदाज में जान पर खेलकर युवक ने बचाई महिला की जान

    देवरिया।रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के पटनवापुल पर मंगलवार को ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिसने सभी को हैरान कर दिया। यह वाकया किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था।मिली जानकारी…

    वृद्धाश्रम में हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, कंबल व फल वितरण

    देवरिया।मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के सौजन्य से मंगलवार को मेहाड़ा पुरवा स्थित वृद्धाश्रम में बुज़ुर्गों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं कम्बल व फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com