
विधायक गणेश चौहान को अपशब्द कहने के आरोप में बसपा के पूर्व प्रत्याशी गिरफ्तार
एसडीएम ने इस मामले में उन्हें जमानत नहीं दी और जेल भेज दिया।
धनघटा के विधायक गणेश चौहान को अपशब्द कहने के आरोप में धनघटा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व बसपा प्रत्याशी संतोष बेलदार को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने देर शाम उनको लोहरैया चौराहे के पास अपनी हिरासत में लेकर शांतिभंग में चालान किया गया है। धनघटा में हुई मार्ग दुर्घटना में सास और बहू की मौत के बाद विधायक गणेश चौहान परिवार को सोमवार को सांत्वना देने के लिए गए हुए थे। वहां पर उन्होंने परिवार के लोगों को सहयोग का आश्वासन दिया और चले आए। इसके बाद दूसरे दिन मंगलवार को लोगों ने शव को रामजानकी मार्ग पर रखकर जाम कर दिया था। बाद में नगर पंचायत हैंसर बाजार धनघटा के चेयरमैन प्रतिनिधि नीलमणि ने वहां पर जाकर परिवार को आर्थिक मदद करने के साथ ही एक परिवार के एक भाई को संविदा सफाईकर्मी की नौकरी देने का आश्वासन दिया। जिसके बाद परिजन व ग्रामीण शव को लेकर बिड़हर घाट पर जाकर अंतिम संस्कार कर दिए इसी प्रकरण को लेकर धनघटा थानाक्षेत्र के भरवल पर्वता निवासी बसपा प्रत्याशी संतोष बेलदार ने एक कार्यकर्ता को विधायक के खिलाफ पोस्ट करने को कहा। कार्यकर्ता ने इस बात का प्रतिरोध किया और कहा कि विधायक ने तो परिवार का लखनऊ तक साथ दिया है। इसके बाद संतोष बेलदार विधायक के खिलाफ अपशब्द कहना शुरू कर दिया। कार्यकर्ता ने काॅल रिकाॅर्डिंग विधायक के पास भेज दी। इसके बाद विधायक ने धनघटा थानाध्यक्ष को यह रिकार्डिंग व तहरीर भेजकर कार्रवाई के लिए कहा।
विधायक की शिकायत पर पुलिस तत्काल सक्रिय हो गई। पुलिस आरोपी पूर्व बसपा प्रत्याशी की टोह ले रही थी। बुधवार को देर शाम आरोपी लोहरैया चौराहे पर देखा गया। उसी दौरान पुलिस उनको अपने गिरफ्त में लेकर थाने लाई। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी पूर्व बसपा प्रत्याशी संतोष बेलदार को थाने पर लाकर शांति भंग धाराओं में चालान कर एसडीएम कोर्ट में प्रस्तुत कर दिया। एसडीएम ने इस मामले में उन्हें जमानत नहीं दी और जेल भेज दिया।