
इसी क्रम मे विकाशखंड नाथनगर के ग्राम पंचायत ,पडरहा, परसादी उर्फ़ फीदइपुर, सकरैचा,रतनपुर, रेवटा,परमेश्वरपुर में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हनुमान प्रसाद चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सोशल ऑडिट टीम ने ग्रामीणों से वित्तीय वर्ष 2023 -24 में ग्राम सभा द्वारा कराए गए विकास कार्यों की जानकारी लिया। जिस पर ग्रामीणों ने सभी परियोजनाओं पर कराए गए विकास कार्यों के क्रियान्वयन की पुष्टि किया। इस खुली बैठक में ग्रामीणों ने मनरेगा के तहत हुए सभी विकास कार्यो पर मोहर लगाई। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि हनुमान प्रसाद चौधरी, सोशल आडिट टीम सदस्य ऋषिकेश, रणविजय, राकेश पांडेय, उषा देवी समेत तमाम ग्रामीण मौजूद रहे। ग्राम सभा पडरहा में ग्राम प्रधान संतोष यादव की अध्यक्षता में बीआरपी ज्ञानेंद्र ने ग्रामीणों की खुली बैठक में बारी-बारी से सभी परियोजनाओं पर हुए विकास कार्यों पर मोहर लगाई। ग्राम सभा रतनपुर में बीआरपी रामपाल ने सचिन धर्मेंद्र यादव अमरीश आनंद तथा ग्रामीणों के समछ खुली बैठक में कच्चे पक्के सभी परियोजनाओं मनरेगा के तहत हुए विकास कार्यों का सत्यापन किया। इस अवसर पर गणेश,कौशल्या,पुष्पा ,त्रिलोकी,रोजगार सेवक विजय कुमार समेत तमाम ग्रामीण मौजूद रहे इसी क्रम में ग्राम सभा पारसा उर्फ फिदाईपुर में वींआरपी बालमुकुंद ने ग्रामीणों के खुले बैठक में मनरेगा के तहत हुए सभी विकास कार्यों का सत्यापन किया इस दौरान ग्राम प्रधान धर्मेंद्र यादव समेत तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।