
गोंडा । फारबिसगंज की रहने वाली महिला मंगलवार को विधान भवन के पास आत्मदाह करने के लिए पहुंच गई। उसकी हरकतों पर संदेह होने पर आत्मदाह निरोधी दस्ते में तैनात सिपाहियों ने पकड़ लिया। उसे हजरतगंज थाने भेजा। पूछताछ में बताया कि महिला शिकायत पर कार्रवाई और उसकी सुनवाई न होने से परेशान थी। इसी कारण यह कदम उठाया। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक गोंडा के फारबिसगंज पंतनगर निवासी सुमन सिंह पहुंची थी। जांच में सामने आया कि जमीन के मामले में पुलिस उसकी सुनवाई नहीं कर रही थी। सत्र के दौरान वह सुनवाई न होने से परेशान होकर आत्मदाह के लिए पहुंची थी। विधानभवन परिसर के पास तैनात आत्मदाह निरोधी ड्यूटी कर्मियों को शक हुआ। इस पर रोककर पूछताछ की तो पूरी बात सामने आई। इसके बाद दारुलशफा पुलिस चौकी ले जाया गया।
पूछताछ के दौरान महिला के बेटे सुधांशु सिंह ने मौके पर मीडिया को भड़काने का प्रयास किया। इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह ने स्थिति को देखते हुए महिला और बेटे को हजरतगंज थाने ले गई। इस मामले में इंस्पेक्टर ने बताया कि वर्तमान में दोनों सुरक्षित हैं। संबंधित जिले के एसपी और इंस्पेक्टर को सूचना देदी गई है।