रिपोर्टर बने

डीएम एवं एसपी द्वारा जनपद में भ्रमणशील रहकर ईद की नमाज को सकुशल संपन्न कराया गया ——————

डीएम एवं एसपी द्वारा जनपद में भ्रमणशील रहकर ईद की नमाज को सकुशल संपन्न कराया गया

—————–

डीएम व एसपी ने ईदगाह पर सभी को ईद की मुबारकबाद दी

ब्यूरो सुनील त्रिपाठी

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी व पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार द्वारा ईद की नमाज के साथ-साथ त्यौहार ईद-उल-फितर के दृष्टिगत शांति, सुरक्षा, कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद भ्रमण के दौरान भुलियापुर ईदगाह में ईद की नमाज के अवसर पर वहां के धर्मगुरूओं, मस्जिदों के ईमाम व मौलाना से मुलाकात कर वार्ता की गयी तथा शान्ति व सौहार्दपूर्ण तरीके से मिलजुलकर त्यौहार मनाने, अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गयी। इस दौरान डीएम व एसपी ने ईदगाह पर सभी को ईद की मुबारकबाद दी और ईदगाह पर उपस्थित बच्चों को चॉकलेट प्रदान किया। डीएम एवं एसपी ने शहर के प्रमुख स्थलों का निरीक्षण कर ड्यूटी में लगे अधिकारियों/कर्मचारीगणों को सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने व त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

  • Related Posts

    फिल्मी अंदाज में जान पर खेलकर युवक ने बचाई महिला की जान

    देवरिया।रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के पटनवापुल पर मंगलवार को ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिसने सभी को हैरान कर दिया। यह वाकया किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था।मिली जानकारी…

    वृद्धाश्रम में हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, कंबल व फल वितरण

    देवरिया।मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के सौजन्य से मंगलवार को मेहाड़ा पुरवा स्थित वृद्धाश्रम में बुज़ुर्गों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं कम्बल व फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com