रिपोर्टर बने

पाक अफसर, पत्नी और ब्यूटीफुल हसीना… ज्योति मल्होत्रा और दानिश का क्या रिश्ता, कब से हो रही मुलाकातें

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में हिसार से गिरफ्तार की गई खूबसूरत हसीनो ज्योति मल्होत्रा को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं. अब उसके पाकिस्तानी अफसर दानिश से रिश्ते पर खुलासा हुआ.

हिसारः हरियाणा के हिसार से ब्यूटीफुल यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया गया. उस पर पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप लगे. ऑपरेशन सिंदूर के बाद एक-एक कर 6 लोगों को जासूसी के आरोप में पकड़ा गया. सुरक्षा एजेंसियों की जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए, जिसमें ज्योति के पाकिस्तानी अफसर दानिश के मुलाकात की बात सामने आई. साथ ही उसके दानिश से संबंध होने के आरोप लग रहे हैं. ऐसे में ज्योति की दानिश के कब मुलाकात हुई उनके बीच क्या रिश्ता है. जानिए…

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को दिए बयान में ज्योति मल्होत्रा ने बताया कि उसने ‘ट्रैवल विद जो’ के नाम से यूट्यूब अकाउंट बना रखा था. वह पाकिस्तान को एक्सप्लोर करना चाहती थी. इसलिए साल 2023 में वीजा लेने नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान एंबेसी में गई. ज्योति ने पुलिस को बताया कि पाकिस्तानी एंबेसी में उसकी मुलाकात वहां के अधिकारी अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई. पहली मुलाकात में दानिश काफी फ्रेंडली लगा. उसने वीजा के अपडेट के लिए दानिश का नंबर ले लिया. वहां से लौटकर वह दानिश से पहले वीजा के बहाने फोन पर बात करने लगी.

पाकिस्तान घूमने का इंतजाम करता था दानिश

साल 2023 में ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान का 10 दिन का वीजा मिला. दानिश ने उसे पाकिस्तान में अली आहवान से मिलने को कहा. अली आहवान ने उसके घूमने-फिरने और रुकने का इंतजाम किया. साथ ही उसे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के अधिकारियों से मिलवाया. कहा जाता है कि उसकी दानिश से कई बार मुलाकात हुई.ज्योति इसी साल 23 मार्च को पाकिस्तानी एंबेसी गई थी. जहां उसने इफ्तार पार्टी में हिस्सा लिया. जिसका वीडियो भी उसने अपने चैनल पर डाला था. जब वह एंबेसी में पहुंची तो दानिश ने बहुत फ्रेंडली तरीके से उसका वेलकम किया और दोनों आपस में इस तरह से बात करते दिखे कि एक-दूसरे को बहुत करीब से जानते हों. दानिश ने उसे अपनी पत्नी से भी मिलवाया.

  • Related Posts

    तेल को तरस जाएगी दुनिया, इस्लामी मुल्कों की ही कमाई हो जाएगी बंद: क्या है ‘स्ट्रेट ऑफ होर्मुज’, ईरान-इजरायल युद्ध के बीच चर्चा में क्यों?

    इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के बीच एक नई समस्या भी मुँह बाए खड़ी है। समस्या की जड़ असल में ईरान से जुड़ी है। दोनों देशों का युद्ध…

    ईरान-इजरायल की लड़ाई ने बढ़ाई कच्चे तेल सप्लाई पर चिंता, लेकिन भारत ने पहले ही कर लिया इंतजाम: 50 लाख टन+ का बनाया रिजर्व, जानिए कैसे एथेनॉल से ‘आत्मनिर्भरता’ की तरफ बढ़ रहा देश

    इजरायल ने 12 जून 2025 की रात को ईरान पर हमला किया। इस सैन्य हमले ने विश्व के कई देशों की चिंता बढ़ा दी। दोनों देशों के बीच चल रहे…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com