रिपोर्टर बने

मंडलायुक्त बस्ती ने ली विकास कार्यों की समीक्षा बैठक, तीनों जिलों के डीएम रहे मौजूद

शासकीय योजनाओं की प्रगति स्थिति रिपोर्ट पर जताया रोष

-विकास कार्यो का समयबद्ध, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन पर दिया जोर

-बाढ़ बचाव से संबंधित समस्त कार्यों के अविलंब पूर्ण करने के दिए निर्देश

बस्ती/ मण्डलायुक्त बस्ती अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में विकास कार्यो की गहन समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी बस्ती रवीश गुप्ता, संतकबीरनगर आलोक कुमार, सिद्धार्थनगर राजागणपति आर०, सीडीओ बस्ती सार्थक अग्रवाल, संतकबीरनगर जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहें। मण्डलायुक्त ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि प्रत्येक योजना का लाभ अन्तिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए विकास कार्यो का समयबद्ध, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन अतिआवश्यक है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी प्रकार की लापरवाही, विलम्ब या उदासीनता स्वीकार नही होंगा।
बैठक में पी.एम. सूर्यघर योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), जलजीवन मिशन, फेमिली आईडी, 15वॉ वित्त आयोग व पंचम राज्य वित्त आयोग (ग्राम पंचायत), नई सड़कों का निर्माण, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), ग्रामीण स्टेडियम एवं ओपेन जिम निर्माण की प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए निर्देश दिया कि प्रत्येक दशा में शतप्रतिशत कार्य को अविलंब पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होने बाढ़ से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि बाढ़ विषयक समस्त आवश्यक तैयारिया ससमय पूर्ण कर ली जाय।
उन्होने समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि जनता दर्शन, आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व नियमानुसार निस्तारण करें। बैठक का संचालन संयुक्त विकास आयुक्त कमला कान्त पाण्डेय ने किया। बैठक में उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या अमजद अली अंसारी, मुख्य अभियन्ता विद्युत विजय कुमार गुप्ता, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत प्रशान्त सिंह, अधीक्षण अभियन्ता जलनिगम महेन्द्र राम, अधीक्षण अभियन्ता बाढ़ सुरेन्द्र मोहन वर्मा, उप निदेशक पंचायत समरजीत यादव, उप श्रमायुक्त बी०एम० शर्मा, तीनों जिलों के सीएमओ डा. राजीव निगम, डा. रामानुज कन्नौजिया, डा. रजत कुमार चौरसिया, भूमि संरक्षण अधिकारी डा. राजमंगल चौधरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार, एलडीएम आर.एन. मौर्या सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

  • Related Posts

    नेपाल से तस्करी में सारथी का काम कर रहीं नो रूट की बसें

    ब्यूरो चीफ रिपोर्टर / अशोक सागर  गोंडा। नेपाल से तस्करी में नो रूट की बसें सारथी का काम कर रही हैं। देवीपाटन मंडल के दो जिलों से जुड़ी नेपाल की…

    फिरोजपुर तरहर में डॉ एजाज़ अहमद ने स्वास्थ्य जांच शिविर का किया आयोजन

    संवाददाता – अशोक सागर गोंडा । ग्राम पंचायत फिरोजपुर तरहर में रविवार को डॉ एजाज़ अहमद ने निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया । इसमें स्थानीय ग्रामीणों और आसपास…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com