खलीलाबाद टाइम्स, ब्यूरो/रिपोर्ट, वीरेन्द्र आर्य
बहराइच
बीते दिनों उत्तर प्रदेश परिवहन निगम बहराइच डिपो की बस स० यूपी 40 टी 5686 का संचालन कर रहे परिचालक अखिलेश मिश्रा के साथ यात्री ने की मारपीट
ज्ञात है की संचालन हो रही उक्त बस जब कुंडासर नामक स्थान पर सवारी उतार कर वहां पर खड़े सवारियों को बैठाकर टिकट बनाना शुरू किया कुछ टिकट बनने के बाद एक दिव्यांग व्यक्ति ने अपना कार्ड देकर यात्रा कराने के लिए कहा परिचालक के द्वारा कार्ड का अवलोकन करने के बाद उक्त दिव्यांग व्यक्ति को बताया कि आपके कार्ड की वैधता तिथि समाप्त हो गई है आप यात्रा के लिए वैध नहीं है इतने में अरमान नामक दिव्यांग व्यक्ति ने परिचालक पर यात्रा कराने के लिए दबाव बनाया और परिचालक से अभद्र भाषा का प्रयोग कर मारपीट पर उतारू हो गया जिसकी लिखित सूचना बहराइच रोडवेज चौकी प्रभारी को दी जो अभी तक चौकी प्रभारी द्वारा कोई उचित कार्यवाही न किए जाने के चलते रोडवेज कर्मचारियों में अधिक रोष व्याप्त है
प्रभात कुमार तिवारी बने राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संघ के तहसील मीडिया समन्वयक
ब्यूरो रिपोर्टर – अशोक सागर गोंडा। भ्रष्टाचार के खिलाफ देशभर में सक्रिय राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन (NCCHWO) ने कर्नलगंज, गोंडा के लिए प्रभात कुमार तिवारी को तहसील…