
नगुआ से सैकड़ों बाइक सवार युवाओं द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा का हरिहरपुर में हुआ समापन
– देश के बलिदानी सपूतों की कुर्बानियों से प्रेरणा लेकर समाज को आगे बढ़ाने में जुटें युवा – आलोक त्रिपाठी
संतकबीरनगर।
नाथनगर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम नगुआ के युवाओं ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आलोक त्रिपाठी के नेतृत्व में बुधवार को भव्य तिरंगा यात्रा निकाली। भारत माता के जयघोष से क्षेत्र का वातावरण गुंजायमान हो उठा। युवाओं की इस तिरंगा यात्रा का जगह जगह स्वागत हुआ। नगर पंचायत हरिहरपुर पहुंच कर यात्रा का समापन हुआ।
नगुआ क्षेत्र के युवाओं का बुधवार की सुबह से ही पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत ही पंचायत भवन पर जमावड़ा लगना शुरू हो गया। प्रधान प्रतिनिधि आलोक त्रिपाठी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मां भारती के हजारों लाखों सपूतों की कुर्बानियों और शहादत के बाद इस देश को आजादी मिली है। अमर शहीदों ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश को आजादी दिलाई थी। श्री त्रिपाठी ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि हमे अपनी सत्यनिष्ठा के साथ देश और समाज के उत्थान में योगदान देकर भारत का गौरव और ऊंचा करना होगा। यही अमर सपूतों के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होंगी। बाइक सवार सैकड़ों युवाओं की तिरंगा रैली गांव से निकल कर गजाधारपुर, शनिचरा बाबू, शनिचरा चौबे, मानपुर, महुली होते हुए हरिहरपुर में समाप्त हुई। तिरंगा यात्रा के दौरान युवाओं द्वारा भारत माता के जयघोष से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। जगह जगह ग्रामीणों और भाजपा नेताओं ने तिरंगा यात्रा का भव्य स्वागत किया। इस दौर युवाओं की टीम में सुशील शुक्ला, आशुतोष, शैलेंद्र, रुस्तम, प्रज्ञान, सौरभ, विनीत, निक्कू, पवन पांडेय, रमेश उर्फ खदेरू, राजू, आनंद, रूपेश, महेंद्र उपाध्याय, विनय आदि लोग मौजूद रहे।