रिपोर्टर बने

शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण प्रश्न तैयार करने में कुशल होना चाहिए।” – एसपी वर्मा

ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट द्वारा मेरठ के सेंट फ्रांसिस वर्ल्ड स्कूल में गुणवत्तापूर्ण परीक्षण सामग्री के निर्माण पर शिक्षक प्रशिक्षण का आयोजन

मेरठ, 4 अक्टूबर 2025। ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट द्वारा स्कूल के सभी शिक्षकों के लिए सेंट फ्रांसिस वर्ल्ड स्कूल, मेरठ में गुणवत्तापूर्ण परीक्षण सामग्री के निर्माण पर सतत व्यावसायिक विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मनीषा जैन ने हरे पौधे भेंट कर श्री एसपी वर्मा का स्वागत किया। अतिथि वक्ता श्री एसपी वर्मा, निदेशक (प्रशिक्षण एवं नवाचार), ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट और पूर्व प्रधानाचार्या, केवीएस का परिचय श्रीमती दीपिका ने कराया। प्रधानाचार्या श्रीमती मनीषा जैन ने कहा, “श्री एसपी वर्मा का स्वागत हम सभी के लिए गर्व की बात है। वे देश के शीर्ष मार्गदर्शकों और प्रशिक्षकों में से एक हैं। वे एक करियर परामर्शदाता, अकादमिक लेखा परीक्षक, लेखक और संपादक हैं। उन्होंने पैंतीस हज़ार से ज़्यादा शिक्षकों का मार्गदर्शन किया है।”

“प्रभावी मूल्यांकन हेतु गुणवत्तापूर्ण परीक्षण सामग्री का निर्माण” विषय पर आयोजित सत्र में प्रशिक्षक एवं मार्गदर्शक एस.पी. वर्मा ने विषय को विस्तार से समझाया। उन्होंने एक संवादात्मक सत्र में प्रस्तुतियों, चर्चाओं, फिल्म प्रदर्शनों और गतिविधियों के माध्यम से विषय को समझाकर शिक्षकों को सशक्त बनाया।
श्री वर्मा ने कहा, “शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण परीक्षण सामग्री तैयार करने में कुशल होना चाहिए। एक परीक्षण सामग्री को वैधता, विश्वसनीयता और वस्तुनिष्ठता के मानदंडों पर खरा उतरना चाहिए। परीक्षण सामग्री को सरल और सहज भाषा में, बिना किसी अस्पष्टता या तकनीकी त्रुटि के तैयार किया जाना चाहिए। गुणवत्तापूर्ण परीक्षण सामग्री तैयार करने के लिए बहुत अभ्यास की आवश्यकता होती है।”

उन्होंने गुणवत्तापूर्ण परीक्षण सामग्री की विशेषताएँ, विभिन्न प्रकार की परीक्षण सामग्री , प्रभावी परीक्षण प्रश्न तैयार करने के लिए सामग्री निर्माण के सिद्धांत, परीक्षण सामग्री में सामान्य त्रुटियों की पहचान और उनसे बचना, और मौजूदा परीक्षण सामग्री में सुधार जैसे उप-विषयों की व्याख्या की।
प्रधानाचार्या मनीषा जैन ने सुचारू गतिविधि-आधारित प्रशिक्षण सत्र के संचालन के लिए प्रशिक्षक एस.पी. वर्मा का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती ढिल्लों और श्रीमती दीपिका ने किया।

  • Ajay Gupta

    Bureau chief

    Related Posts

    US में भगवान मुरुगन के मंदिर के विरोध में उतरे ईसाई कट्टरपंथी, रिपब्लिकन नेता बोला- ‘ईसाई राष्ट्र’ में कैसे बन रही मूर्ति?: जानें सोशल मीडिया पर कैसे चलाया जा रहा हिंदूफोबिया?

    टेक्सास में हनुमान प्रतिमा और गणेश चतुर्थी समारोह के विरोध के बाद अब अमेरिका के केरोलिना में बन रही मुरुगन मंदिर ‘हिन्दु घृणा’ का केन्द्र बन गया है। अमेरिका के…

    गुजारत में बेमौसम बारिश से नष्ट हुईं किसानों की फसलें, AAP ने शुरू की राजनीति: व्यापारियों की ‘ऋण माफी’ के नाम पर फैला रही झूठ: वोट के लिए ‘किसान हितैषी’ होने का ढोंग

    कवि दुष्यंत कुमार की प्रसिद्ध पंक्तियाँ हैं, “सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं,मेरी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए” गुजरात की राजनीति में कदम रखने की चाहत रखने…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com