“हमें वीर वायु योद्धाओं पर गर्व है” — एस.पी. वर्मा
नई दिल्ली, 8 अक्टूबर। विद्या जैन पब्लिक स्कूल, रोहिणी में बुधवार को भारतीय वायु सेना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में एक विशेष सभा का आयोजन किया गया, जो वायु योद्धाओं को समर्पित रही।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्रीन पेटल्स ट्रस्ट, मेरठ एनसीआर के प्रशिक्षण एवं अनुसंधान उत्कृष्टता केंद्र के निदेशक (प्रशिक्षण एवं नवाचार) एस.पी. वर्मा थे। प्रधानाचार्या श्रीमती मेघना चंद ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि श्री वर्मा देश के श्रेष्ठ प्रशिक्षकों और मार्गदर्शकों में से एक हैं, जिन्हें शिक्षा क्षेत्र में 38 वर्षों से अधिक का अनुभव है।

विशेष सभा में विद्यार्थियों ने नाटक, गीत, व्याख्यान और प्रार्थना प्रस्तुत कर वीर वायु सैनिकों को नमन किया।
छात्रों को संबोधित करते हुए श्री वर्मा ने कहा
“वायु सेना दिवस 8 अक्टूबर 1932 को भारतीय वायु सेना के गठन की याद में मनाया जाता है। यह हमें उन निडर योद्धाओं की याद दिलाता है जो आसमान से देश की रक्षा करते हैं और संकट के समय नागरिकों की मदद को तत्पर रहते हैं।”

उन्होंने युवाओं को भारतीय वायु सेना में कैरियर के अवसरों की जानकारी दी और कहा कि “दृढ़ संकल्प, योजना और कड़ी मेहनत से हर सपना साकार किया जा सकता है।”कार्यक्रम के अंत में “जय हिंद” के नारों से पूरा वातावरण देशभक्ति से गूंज उठा। संयोजक ने धन्यवाद ज्ञापित किया।









