वाराणसी, 23 अक्टूबर (संवाददाता) — छठ महापर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर योगी सरकार ने व्यापक इंतज़ाम किए हैं। गंगा घाटों, सरोवरों और कुंडों पर 11वीं एनडीआरएफ बटालियन की टीमें तैनात की जा रही हैं। ये टीमें श्रद्धालुओं की सुरक्षा, बचाव और आपात स्थितियों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहेंगी।
एनडीआरएफ की टीमें वाराणसी, बीएलडब्लू और चंदौली के घाटों पर तैनात होंगी। उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि कुल सात टीमें गंगा के तटों और सूर्य सरोवर पर सक्रिय रहेंगी। प्रत्येक टीम में 30 प्रशिक्षित जवान शामिल हैं, जो 24 घंटे सुरक्षा उपकरणों के साथ मौजूद रहेंगे।
टीमों को आवश्यक जीवनरक्षक संसाधनों — जैसे रेस्क्यू मोटर बोट, वॉटर एम्बुलेंस, गोताखोर, लाइफ जैकेट, लाइफ बॉय, पैरामेडिकल स्टाफ और ऑक्सीजन सिलेंडर — से लैस किया गया है। इसके साथ ही, एनडीआरएफ जवानों का समन्वय स्थानीय प्रशासन के साथ निरंतर बना रहेगा, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित राहत व सहायता दी जा सके।

उप महानिरीक्षक शर्मा ने बताया कि बनारस रेल इंजन कारखाना (बीएलडब्लू) स्थित सूर्य सरोवर और चंदौली में भी एनडीआरएफ की टीमें तैनात रहेंगी। वाहिनी मुख्यालय में अतिरिक्त जवान चौबीसों घंटे सतर्क रहेंगे, ताकि आसपास के क्षेत्रों में किसी भी प्रकार के संकट पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
छठ महापर्व पर लाखों की संख्या में व्रती महिलाएं और श्रद्धालु अस्ताचलगामी व उदयमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए गंगा नदी, सरोवरों और तालाबों के किनारे जुटते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए योगी सरकार ने सुरक्षा और चिकित्सा दोनों मोर्चों पर पुख्ता प्रबंध किए हैं।









