देवरिया। थाना एकौना पुलिस ने शनिवार को मुखबिर की सूचना पर त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करते हुए रामलीला मुकुट चोरी प्रकरण में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक अदद मुकुट बरामद किया है। यह मुकुट कुछ दिन पूर्व आयोजित रामलीला कार्यक्रम से चोरी हुआ था,जिसके संबंध में थाना एकौना में मुकदमा दर्ज किया गया था।पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान विपिन पुत्र आनंद देव प्रसाद,निवासी ग्राम एकौना, थाना एकौना, जनपद देवरिया के रूप में हुई है।टीम ने उसे बजरंग चौराहा के पास से घेराबंदी कर पकड़ा।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-80/2025,धारा 191(2), 115(2), 309(4), 298, 131 बीएनएस, 7 सीएलए एक्ट तथा बढ़ोत्तरी धारा 317(1) बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत है।पुलिस जांच में यह बात सामने आई थी कि 9 अक्टूबर 2025 को अतुल पांडेय,अध्यक्ष रामलीला समिति एकौना द्वारा दर्ज कराई गई तहरीर में यह उल्लेख किया गया था कि रामलीला मंचन के दौरान कार्यक्रम में प्रयुक्त एक कीमती मुकुट गायब हो गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ की थी।जांच के दौरान मिले साक्ष्यों और मुखबिर से प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर शनिवार को पुलिस टीम ने छापेमारी की और अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।बरामद मुकुट को पुलिस ने कब्जे में लेकर फॉरेंसिक और विधिक प्रक्रिया के तहत सुरक्षित किया है।थाना प्रभारी एकौना ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है। यह भी जांच की जा रही है कि मुकुट चोरी की इस घटना में अन्य कोई व्यक्ति शामिल था या नहीं।







