रिपोर्टर बने

चार अज्ञात बदमाश कार लेकर फरार

बृहस्पतिवार की रात चार अज्ञात बदमाशों ने ड्राइवर के गले पर चाकू लगाकर लखनऊ बहराइच हाईवे से कार को लूट लिया और ड्राइवर को हाइवे के कुछ दूर अंदर ले जाकर उसे धकेल कर फरार हो गए हैं। सभी बदमाश यात्री बनकर लखनऊ में कार में सवार हुए थे। ड्राइवर की सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार की रात करीब साढ़े 11 बजे चार अज्ञात बदमाशों ने लखनऊ के अवध बस स्टॉप से यात्री बनकर एक वैगन आर कार को बहराइच के लिए बुक किया था। सभी बदमाश कार सवार होकर बहराइच की तरफ जा रहे थे तभी लखनऊ बहराइच हाईवे पर जरवल रोड थाना क्षेत्र के रिठौरा मोड पर बदमाशों ने लघुशंका के लिए कार को रोकने के लिए कहा उसके बाद ड्राइवर के गले पर चाकू लगाकर उसका हाथ गमछे से बंधाते हुए पीछे सीट पर बैठा लिया और गाड़ी खुद चलाने लगे। रात्रि करीब दो बजे कैसरगंज थाना क्षेत्र में लखनऊ बहराइच हाईवे पर गुथिया मोड़ के अंदर कुछ दूरी पर कार को ले जाकर बदमाशों ने ड्राइवर का मोबाइल व पर्स छीनकर उसे धकेल दिया और कार लेकर फरार हो गए। ड्राइवर ने किसी तरह कैसरगंज कोतवाली पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही सनसनी फैल गई। कैसरगंज पुलिस ने ड्राइवर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया हैं और बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। घटना के खुलासे के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है। लखनऊ से बहराइच तक एसओजी, क्राइम ब्रांच, सर्विलांस सहित पुलिस की कई टीमें छानबीन कर रही हैं। खबर लिखे जाने तक कार व बदमाशों का पता नहीं चल सका है। कैसरगंज कोतवाल बृजेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि ड्राइवर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं। कार व बदमाशों की तलाश में पुलिस की टीमें छानबीन कर रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

  • वीरेंद्र आर्य

    ब्यूरो चीफ बहराइच

    Related Posts

    वृद्धाश्रम में हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, कंबल व फल वितरण

    देवरिया।मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के सौजन्य से मंगलवार को मेहाड़ा पुरवा स्थित वृद्धाश्रम में बुज़ुर्गों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं कम्बल व फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम…

    कानपुर में तैनात सीओ पर 100 करोड़ का भ्रष्टाचार केस, गृह विभाग सख्त

    उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार का एक बड़ा मामला उजागर हुआ है। कानपुर में तैनात डिप्टी एसपी और पीपीएस अधिकारी ऋषिकांत शुक्ला को आय से अधिक संपत्ति के गंभीर…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com