रिपोर्टर बने

कलमकारों के सम्मान से पीड़ितों,मजलूमों और शोषितों की आवाज को मिलेगी बुलंदी – नीलमणि

 

– हैसर धनघटा नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि के मुखलिसपुर स्थित आवास पर आयोजित हुआ सम्मान समारोह

संत कबीर नगर 4 जनवरी 2025जिले के नव सृजित नगर पंचायत हैसर धनघटा के चेयरमैन प्रतिनिधि नीलमणि के मुखलिसपुर स्थित आवास पर शनिवार को जिले के पत्रकारों और इलेक्ट्रानिक मीडिया के रिपोर्टरों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। नव वर्ष के उपलक्ष्य पर आयोजित इस सम्मान समारोह में धनघटा विधानसभा के पूर्व विधान सभा प्रभारी नीलमणि ने सभी कलमकारों को अंग वस्त्र, हॉट पॉन्ड्स, पेन और डायरी भेंट करके उन्हें सम्मानित किया।

सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए नीलमणि ने कहा कि कलमकार शोषितों, पीड़ितों और मजलूमों की आवाज होते हैं। समाज में समानता, विकास कार्यों में पारदर्शिता और जन कल्याणकारी योजनाओं में आम जनमानस की सहभागिता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। समय विपरीत हो या मौसम हर पल लोगों की आवाज उचित फोरम तक पहुंचा कर लोगों को न्याय दिलाने में इनकी भूमिका अग्रणी रहती है। उन्होंने कहा कि कलमकारों के सम्मान से समाज के दबे कुचले, पीड़ित और उपेक्षित तबके की आवाज और बुलंद होगी। उन्होंने सभी पत्रकारों से अनुरोध किया कि विकास कार्यों के संपादन का सवाल हो या फिर समाज के हर तबके को बराबरी का दर्जा दिलाने के लिए किए जा रहे उनके किसी प्रयास में यदि कहीं जाने अंजाने में कोई त्रुटि नजर आए तो अपनी लेखनी से उसे उजागर करते हुए सुधार का मौका जरूर दें। श्री मणि ने पत्रकारों को सच की आवाज बताते हुए हमेशा उनके सम्मान में खड़ा रहने का भरोसा दिलाया। इससे पहले पत्रकार गोरखनाथ मिश्र ने पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नीलमणि द्वारा पत्रकारों के सम्मान में आयोजित इस ऐतिहासिक सम्मान समारोह को जिले का ऐसा इकलौता कार्यक्रम करते हुए जनप्रतिनिधि यो वह आइना दिखाने का काम किया है उनके प्रति सभी पत्रकारों की तरफ से आभार प्रकट किया। कार्यक्रम को रमेश दुबे और अमित प्रताप मिश्र ने भी संबोधित किया। इस दौरान जिले के वरिष्ठ पत्रकार राहुल राय, अमित पांडेय, अभय नाथ दूबे, बुद्धिसागर मिश्र, इंद्रेश यादव, रितेश उपाध्याय, कृष्णा अग्रहरि, जगदीश पांडेय, वरुणेंद्र शर्मा, अनुभव शुक्ला, आनंद पांडेय, विनोद दुबे, खगेंद्र मिश्र, मो अकरम खान, शैलेंद्र मणि त्रिपाठी,व वरिष्ठ पत्रकार के के मिश्रा केदारनाथ दुबे डॉक्टर रामकृष्ण आर्या साहिल खान, आलमगीर सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे,

 

  • Related Posts

    फिल्मी अंदाज में जान पर खेलकर युवक ने बचाई महिला की जान

    देवरिया।रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के पटनवापुल पर मंगलवार को ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिसने सभी को हैरान कर दिया। यह वाकया किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था।मिली जानकारी…

    गुजारत में बेमौसम बारिश से नष्ट हुईं किसानों की फसलें, AAP ने शुरू की राजनीति: व्यापारियों की ‘ऋण माफी’ के नाम पर फैला रही झूठ: वोट के लिए ‘किसान हितैषी’ होने का ढोंग

    कवि दुष्यंत कुमार की प्रसिद्ध पंक्तियाँ हैं, “सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं,मेरी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए” गुजरात की राजनीति में कदम रखने की चाहत रखने…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com