
विकासखंड स्तरीय खेलकूद का युवा कल्याण विभाग के नेतृत्व में हुआ आयोजन,
खेलकूद के आयोजनों से छात्र
छात्रों का होता है बौद्धिक विकास मुकेश गुप्ता क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सेमरियावा संत कबीर नगर
संत कबीर नगर 21 नवंबर 2023 विकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन युवा कल्याण विभाग द्वारा एसपी मेमोरियल एकेडमी बुद्धा कला सेमरियावां में किया गया जिसमें जूनियर सब जूनियर तथा सीनियर वर्गों में बालक तथा बालिकाओं की प्रतियोगिता संपन्न हुआ,
इस संबंध में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मुकेश गुप्ता जी ने बताया कि प्रतियोगिता में एथलेटिक्स वॉलीबॉल कबड्डी कुश्ती आदि विधाओं में बच्चों ने बढ़-चलकर हिस्सा लिया खेलकूद के आयोजनों से छात्र-छात्राओं का शारीरिक एवं बौद्धिक विकास होता है और खेल के प्रति उनकी अभिरुचि बनी रहती है, कार्यक्रम के संयोजक युवा कल्याण अधिकारी श्री मुकेश गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रबंधक महोदय श्री संतोष पांडे द्वारा बच्चों को हरी झंडी दिखाकर किया गया इस अवसर पर प्रशिक्षक श्री सत्य प्रकाश पांडे, राहुल पांडे, ब्लॉक कमांडर सर्वेश गौड़, कमांडर गोरख प्रसाद,राजेश,झिनकू और समस्त शिक्षक स्टाफ मौजूद रहे,