रिपोर्टर बने

सीडीओ की अध्यक्षता में विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रभावी समन्वय एवं कार्यक्रमों को पोर्टल पर अपलोड किये जाने से सम्बंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ आयोजित।

👉 *सीडीओ की अध्यक्षता में विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रभावी समन्वय एवं कार्यक्रमों को पोर्टल पर अपलोड किये जाने से सम्बंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ आयोजित।*

 

*संत कबीर नगर 21 नवम्बर 2023 जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार की अध्यक्षता में विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रभावी समन्वय और कार्यान्वयन हेतु जनपद स्तरीय प्रभारी अधिकारियों, डे-नोडल अधिकारियों, खण्ड विकास अधिकारियों, कम्प्यूटर आपरेटर्स सहित विभिन्न स्तरों पर तैनात समन्वयकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम विकास भवन सभागार में आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आगामी 02 माह में ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित की जाने वाली विभिन्न प्रकार की गतिविधियों, केन्द्र/प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के लाभार्थियों का फीड बैक सहित समस्त योजनाओं को अपने लॉगिंन आईडी के माध्यम से भारत संकल्प यात्रा की वेवसाइट viksitbharatsankalp.gov.in पर अपलोड किये जाने सम्बंधी विस्तृत प्रशिक्षण जिला सूचना विज्ञान अधिकारी चन्द्रशेखर यादव द्वारा दिया गया।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को गांव-गांव व धरातल पर उतारने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इसको शासनादेश में दी गई व्यवस्था के अनुसार निर्धारित समयावधि में पूरी भव्यता के साथ आयोजित किया जाना है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत योजनाओं का शत प्रतिशत संतृप्तिकरण सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत गांव में विभिन्न योजनाओं के अधिक से अधिक संतृप्तिकरण एवं समस्याओं के निस्तारण हेतु प्लान व कार्ययोजना बनाकर ऐसा कार्य किया जाए जो वास्तविक रूप में धरातल पर दिखे। उन्होंने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को इससे सम्बंधित विस्तृत कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने हेतु भी निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान नगरीय/ग्रामीण क्षेत्रों में जो भी गतिविधिया की जायें तथा जिन लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाये, की सूचना पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें और यदि इसमें किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो कन्ट्रोल रूम को अवश्य अवगत करायें। उन्होंने कहा हैं कि समस्त विभागीय अधिकारी इस कार्यक्रम को गंभीरता से लें।

इस अवसर पर डीसी मनरेगा प्रभात द्विवेदी, पी0डी0 संजय नायक, उप निदेशक कृषि डा0 राकेश कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी पी0के0 यादव, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी विजयश्री, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रवीश चंद्र, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र, मुख्य कार्यपालक अधिकारी मत्स्य विजय कुमार मिश्रा, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला उद्यान अधिकारी समुन्द्र गुप्त मल्ल, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सभी खण्ड विकास अधिकारी एवं अन्य अधिकारी तथा प्रशिक्षणार्थी आदि उपस्थित रहे।

 

  • Related Posts

    उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के हाथों सूर्या ग्रुप के निदेशक डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी ‘आभार समर्पण सम्मान’ से विभूषित*

        *शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए गोरखपुर में हुए सम्मानित; बधाई देने वालों का लगा तांता*     गोरखपुर-शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान देने वाले…

    श्रद्धालुओं की आस्था के लिए सज-धज कर तैयार हुआ नाथनगर ब्लॉक का सबसे खूबसूरत छठ घाट

    ग्राम पंचायत इटौवा के पिकौरा घाट पर दिखी सर्वेश सिंह की संकल्पशक्ति, शानदार व्यवस्था से खुश हुए ग्रामीण संत कबीर नगर। छठ महापर्व की पवित्र बेला पर नाथनगर ब्लॉक क्षेत्र…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com